FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नेशनल पोकर सीरीज इंडिया 2024 की शानदार शुरुआत; पहले ही दिन 11,000 से ज्‍यादा एंट्रीज हुईं

4 भागों की अनूठी और शानदार पोकर रियलिटी सीरीज को रिलीज किया। इसमें एनपीएस’ 24 में पोकर के अपने खेल को बेहतर बनाने के लिये प्‍लेयर्स की तैयारी एवं मेंटरिंग के लिये एनपीएस कैम्‍प चलाया गया
नेशनल पोकर सीरीज इंडिया के 4थे एडिशन में 50 करोड़ रूपये की सबसे बड़ी इनामी राशि और जीतने के लिये 450 से ज्‍यादा मेडल होंगे

6 मार्च, 2024: नेशनल पोकर सीरीज इंडिया, देश की प्रतिष्ठित और सबसे ज्‍यादा अपेक्षित पोकर सीरीज, के चौथे एडिशन की शुरूआत रविवार, 3 मार्च 2024 को हुई है। पहले दिन मिलीं 11800 से ज्‍यादा एंट्रीज के साथ नेशनल पोकर सीरीज इंडिया ने 21 दिनों का सफर शुरू कर दिया है। इसमें देश की बढ़ती पोकर कम्‍युनिटी का एक-दूसरे से मुकाबला होगा, हुनर का रोमांचक खेल दिखेगा और शानदार इनाम भी मिलेगा। पोकर सीरीज में पहली बार 50 करोड़ रूपये से ज्‍यादा के प्राइज मिल रहे हैं। इस साल के इवेंट में जीते जाने के लिये 450 से ज्‍यादा मेडल्‍स हैं। और प्‍लेयर्स भारत में किसी पोकर सीरीज से मिल रहा सबसे बेहतरीन अनुभव पाने के लिये तैयार हैं। सीरीज में 150 टूर्नामेंट्स होंगे, जिनकी शुरूआत 3 मार्च से होगी और जो 24 मार्च 2024 को खत्‍म होंगे।

नेशनल पोकर सीरीज इंडिया 2024 को अपने पहले ही दिन देशभर से 11,800+ एंट्रीज मिली हैं। इसके अलावा, किक-ऑफ टूर्नामेंट में ही शानदार 2,500+ एंट्रीज के साथ पिछले रिकॉर्ड टूट चुके हैं। यह पिछले एडिशनों से 25% ज्‍यादा हैं। दिल्‍ली एनसीआर के ऋत्विक खन्‍ना ने किक-ऑफ इवेंट में इस एडिशन का पहला गोल्‍ड मेडल जीतकर विजेता का ताज पहना है।

नेशनल पोकर सीरीज इंडिया ने अपनेआप में अनोखी पोकर रियलिटी सीरीज एनपीएस कैम्‍प का आयोजन भी किया, ताकि प्‍लेयर्स सीरीज की तैयारी कर सकें। 4 दिन के कैम्‍प में लीडरबोर्ड विनर्स और एक सोशल मीडिया कॉन्‍टेस्‍ट के पाँच लक्‍की विनर्स थे। इसका आयोजन गोवा की एक शानदार प्रॉपर्टी में हुआ था। एनपीएस कैम्‍प का संचालन पोकर के प्रेमी और उस्‍ताद अभिषेक गोइंदी ने पोकर बूट कैम्‍प इंडिया के साथ मिलकर‍ किया था। यह कैम्‍प खेल में मानसिक और शारीरिक सेहत तथा सीखने के दोहराव पर केन्द्रित था। 24 प्‍लेयर्स को पाँच प्‍लेयर्स की टीमों में बांटा गया था। हर टीम को एक पोकर मेंटर मिला था, जिसने हर प्‍लेयर के खेल को करीबी से जाना और उनके खेलने की शैली के मुताबिक तकनीकें बताईं। एनपीएस कैम्‍प की योजना सावधानी से बनी थी और इसमें पोकर का कठोर प्रशिक्षण मिला। आइस बाथ, सांस लेने की विभिन्‍न तकनीकों पर समझाइश, योग और रस्‍साकशी, आदि जैसी गतिविधियाँ भी हुईं।

कैम्‍प को लेकर चार भागों की एक सीरीज भी बनाई गई, जिसे रियलिटी सीक्‍वेंस के फॉर्मेट में फिल्‍माया गया था। यह सीरीज पोकर का उस्‍ताद बनने के पीछे की कोशिशें दिखाती है। इसमें मजा और रणनीति, दोनों है। हर उस प्रतियोगी की असली भावनाएं हैं, जो इस सफर पर निकलता है। चार भागों की रियालिटी डॉक्‍यु–सीरीज को पोकरबाजी के यूट्यूब चैनल और पोकर टीवी पर देखा जा सकता है। यह पोकरबाजी पर एक फीचर है, जिसके द्वारा यूजर्स पोकर से जुड़ा कंटेन्‍ट देख सकते हैं।

नेशनल पोकर सीरीज इंडिया में मिलने वाले मौकों पर बात करते हुए, बाज़ी गेम्‍स के संस्‍थापक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नवकिरण सिंह ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों से हमने दिमाग के एक खेल के तौर पर पोकर की बढ़ती लोकप्रियता और स्‍वीकार्यता देखी है। इसमें खेल दिलचस्‍प होता है और रणनीतिक चिंतन, मनोवैज्ञानिक कुशलता और पैनी दक्षता दिखाई देती है। इसलिये पोकर भारतीय समुदाय के बीच एक पसंदीदा खेल के रूप में उभरा है। मुझे विश्‍वास है कि इस साल विभिन्‍न क्षेत्रों से आने वाले प्‍लेयर्स पहले से ज्‍यादा भागीदारी लेंगे।’’

नवकिरण सिंह ने आगे कहा, “एनपीएस कैम्‍प जैसी पहलों के साथ नेशनल पोकर सीरीज इंडिया 2024 का दायरा पोकर के आम टूर्नामेंट्स की तुलना में बढ़ जाता है। वह भारत के पोकर प्‍लेयर्स को अनोखे अनुभवों से सशक्‍त करने वाला प्‍लेटफॉर्म बन जाता है। कैम्‍प को खास कंटेन्‍ट वाली सीरीज में बदलने का विचार इस बात से भी मिलता है कि भारतीय पोकर समुदाय को ऐसी जगह चाहिये, जहाँ अपने जैसे अनुभवों और संघर्षों से गुजर चुके लोगों के साथ जुड़ा जा सके।’’

नेशनल पोकर सीरीज इंडिया 2024 में रजिस्‍टर होने और भाग लेने के लिये प्‍लेयर्स पोकरबाजी ऐप्‍लीकेशन पर जाकर ‘टूर्नामेंट्स’ सेक्‍शन में अलग-अलग इवेंट्स के लिये रजिस्‍टर हो सकते हैं। इसके अलावा, नेशनल पोकर सीरीज इंडिया 2024 लीडरबोर्ड के सबसे ज्‍यादा मेडल पाने वाले पोडियम विजेता पोकर के मक्‍का, यानि लास वेगास की सभी खर्चों समेत यात्रा भी कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button