नाराज चल रहे 12 विधायकों की बात सुनी गई, उमंग सिगांर नें नाराज विधायकों को किया आश्वस्थ कहा बदले जायेगें कांग्रेस कोटा से बने मंत्री शीघ्र
संतोष वर्मा
चाईबासा।झारखंड में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरकार में चल रहें राजनितिक उठापटक का दौर समाप्त होने की आसार दिखने लगी है।चंपाई सोरेन सरकार में कांग्रेस कोटे से पुराने चार मंत्रियों को बदलने की मांग को लेकर चार दिनों से कांग्रेस के 12 विधायक नाराज चल रहें थे,जिसे लेकर राज्प की राजनिती गर्म चल रही थी वहीं चंपाई सोरेन सरकार पर भी संकट का बादल मंडरा रहा था।लेकिन आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनाया गांधी तथा कांग्रेष पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खड़गे द्वारा नराज चल रहे विधायकों के समस्या का समाधान करने और बातों को सुनने के बाद उचित निर्णय लेने का अधिकार के तहत कांग्रेस पार्टी के शिर्ष नेता सह छत्तिसगढ़ के प्रभारी उमंग सिंगार को प्रवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया था।आज दिल्ली में ही नाराज चल रहे विधायकों के साथ प्रवेक्षक उमंग सिंगार नें वार्ता की और सभी समस्याओं को सुना गया।समस्पाओं को सुनने के बाद नाराज चल रहें सभी विधायकों को उमंग सांगार नें कहा की पार्टी इस मामले को गंभिरता से ली हुई है,और इस मामले पर शीघ्र बड़ी कार्रवाई होगी।वहीं यह भी कहा की पार्टी अवगत है, हम पर विश्वास करें निश्चित रूप से कार्रवाई उन मंत्रियों के विरूद्द किया जायेगे।साथ ही सभी विधायकों को आश्वास्थ करते हुए उमंग सिंगार नें सपष्ट रूप से झारखंड में कांग्रेस कोटे से बने मंत्रियों को बदलने का संकेत दिया है और शीघ्र ही बदलने की बात कही गई है।हलांकि अभी भी सभी नाराज विधायक दिल्ली में ही जमें है और पार्टी के वरिष्ट नेता बेनुगाल से भेंट कर ही राज्य वापस लौटेंगे।वहीं विधायकों नें यह भी कहा की यदी कार्रवाई नहीं हुई तो हम विधायकों का नराजगी बना रहेगा।बैठक में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, अनुप सिंह, अंबा प्रसाद,