FeaturedJamshedpur
नव्या ने सीबीएससी 10 वी में 96% अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन
जमशेदपुर। ज्ञात हो की आज दिनांक 03.08.21 को CBSC के 10वीं कक्षा की रिजल्ट आई और हमारी प्यारी भांजी नव्या नवेली झा ने 96% से अपना परचम लहराया साथ ही साथ ईमानदारी पूर्वक अपनी कड़ी परिश्रम से परिवार का नाम रौशन किया।
बता दूं कि आदित्यपुर निवासी माता श्रीमती ममता झा (कंसीलर) एवम पिता श्री अजीत झा (व्यवसाई) कि इकलौती पुत्री नव्या की कड़ी मेहनत से पूरा परिवार हर्षोल्लास में है ।
बब्लू झा (मामा) ने कहा की बिटिया नव्या ने JUSCO स्कूल , साउथ पार्क, बिस्टूपुर से 96% लाकर परिवार के साथ साथ समाज को भी गौरवान्वित किया है एवम आशीर्वाद स्वरूप उन्हे उज्वल भविष्य की कामना है।भवदीय बब्लू झा।