FeaturedJamshedpurJharkhand

नगर निगम ने सिविल लाइंस से हटाए अतिक्रमण

नेहा तिवारी
प्रयागराजः।।नगर निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता बड़े दिनों बाद अचानक से सक्रिय हुआ और सिविल_लाइंस में सड़क किनारे पर काफी समय से काबिज ठेलेवालों और वेंडर्स को हटाना शुरू किया।
बता दें कि वेंडर पॉलिसी के अंतर्गत ठेले, खोमचे और रेहड़ी वालों को लिए अलग से वेडिंग ज़ोन शहर भर में चिन्हित किए गए है।
वेंडर दोबारा उसी जगह पर आकर न जम जाएं, इसके लिए उन्हें जगह चिह्नित कर शिफ्ट किया गया है। इसके बाद भी कोई सड़क पर ठेला लगाने की हिमाकत करता है, तो सामान समेत जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button