नगर निगम के स्वच्छता विभाग ने आंखें मूंदीं, कचड़ा से संक्रामक रोग फैलने की आशंका
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो-डिमना रोड में सब्जी मंडी के समीप कचरे का अंबार लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में सभी जगहों पर सफा-सफाई रखना जरुरी है, लेकिन इस जगह पर कचड़ा का अंबार लगा हुआ है। मानगो नगर निगम स्वच्छता बिभाग भी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। सब्जी लेने आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी विक्रेताओं समेत कई लोगों ने कहा कि एक तरफ भारत को स्वच्छ एवं शौच मुक्त किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मानगो-डिमना रोड में स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ाई जा रही है। रोड से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जहां कचड़ा लगा है वहां से थोड़ी ही दूरी पर ट्राफिक पुलिस वाहन जांच के लिए तैनत रहती है। कोई भी लोग बाजार करने आते हैं, तो नाक पर हाथ रखकर अंदर सब्जी मंडी में प्रवेश करते है, लेकिन दुकानदारों को पूरे दिन दुर्गंध दूषित हवा का शिकार होना पड़ता है। शहर में सड़कों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सड़क पर कूड़ा रहने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी चुप बैठे हैं। शहर की साफ-सफाई की सुध किसी को नहीं है। ऐसे हालात में नागरिकों में नाराजगी है। अफसरों को यही नहीं पता कि सफाई कर्मचारी अपने इलाकों में सफाई करने पहुंच भी रहे हैं या नहीं। लोगों का कहना है कि गर्मी में यहां पड़ा कूड़ा सड़ता रहता है। इससे दुकानदारों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी बढ़ गयी है।