FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जगन्नाथपुर विधानसभा अंतर्गत संपादित निर्वाचन कार्यों और जगन्नाथपुर व नोआमुंडी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया

चाईबासा।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त आज पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मच्छुवा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य की मौजूदगी में जगन्नाथपुर विधानसभा अंतर्गत संपादित निर्वाचन कार्यों और जगन्नाथपुर व नोआमुंडी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय के प्रकोष्ठ में अब तक किए गए चुनाव कार्यों के अद्यतन प्रतिवेदन का अवलोकन उपरांत स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी की उपस्थिति में रस्सेल 10 +2 उच्च विद्यालय स्थित बूथ क्रमांक-149/150 तथा बूथ क्रमांक- 146/147 का परिसर उत्क्रमित मध्य विद्यालय-बरानंदा का निरीक्षण किया गया। आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत एवं आधारभूत संरचनाओं की उपलब्धता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उपर्युक्त विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नोआमुंडी प्रखंड के किरीबुरु क्षेत्र स्थित प्रोजेक्ट केंद्रीय विद्यालय, बूथ क्रमांक- 41/42/43/44/45, मेघाहातुबुरु स्थित केंद्रीय विद्यालय बूथ क्रमांक- 37/38/39/40, बरायबुरु उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ क्रमांक- 50 तथा टाटा स्टील एम.ई विद्यालय बूथ क्रमांक- 102/103/104/105 का निरीक्षण कर सभी उचित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्र निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा निष्पक्ष चुनाव का संचालन हेतु बड़ाजामदा ओपी अंतर्गत क्रियान्वित अंतरराज्यीय चेक नाका का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा चेक नाका पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों को तत्पर रहकर दायित्व निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button