FeaturedUttar pradesh
धूमधाम से शंकरगढ़ ब्लाक मे सपन्न हुआ 82 जोडो का सामूहिक विवाह
नेहा तिवारी
प्रयागराज। शंकरगढ़ उ0प्र0 की योगी आदित्यनाथ सरकार मे गरीबो की स्थिति को देखते हुए उनके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है उ0प्र0 की योगी आदित्यनाथ सरकार मे गरीबो की स्थिति को देखते हुए उनके लाभ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसमे सरकार व्दारा तमाम तरह की योजनांए चला कर लाभन्वित कराए जाने की दिशा मे कृत संकल्प दिखाई पड़ रही है।इसी कडी़ मे प्रयागराज जनपद मे गरीब लोगो के बेटियों का विवाह धूमधाम से कराया जा गया।