FeaturedJamshedpur

गोविंदपुर महावीर मंदिर मंदिर में गुम्बदनुमा बारामदा निर्माणधीन, सहयोग की अपील

जमशेदपुर। गोविंदपुर स्थित श्री श्री गोस्वामी लक्ष्मीनाथ परमहंस महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। हनुमान मंदिर के आगे एक गुम्बदनुमा बारामदा का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका आज ढलाई की गयी। 1972 में स्थापित मंदिर का बसंत पंचमी के दिन पचास साल हो जाएगा। गोविंदपुर का यह सबसे पुराना व प्रसिद्ध मंदिर है जिसके प्रति लोगों की आस्था बड़ी है। यहां बजरंग बली के अलावा शिव परिवार भी स्थापित हैं। पूराने मंदिर होने के कारण मंदिर का मुख्य तीन गुम्बदों का मेंटेंनेंस किया जाना है। इसके अलावा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए भी कई कार्य किये जाने हैं। इसके जीर्णोद्धार में कई समाजसेवी लोग अपना सहयोग दे रहे हैं। जनसहयोग से मंदिर का कार्य चल रहा है। हालांकि अभी भी होने वाले जीर्णोद्धार कार्य में करीब 12 लाख रुपये से ज्यादा खर्च आने का अनुमान है। इस मंदिर कमेटी के चेयरमैन उमेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह, महामंत्री श्याम किशोर सिंह उर्फ मंटु सिन्हा ने बजरंग बली के भक्तों व समाजसेवियों से मंदिर के जीर्णोद्धार में अपना भरपूर सहयोग कर पुण्य के भागी बनने की अपील की गयी है। दान देने वाले मंदिर में आकर दान दे सकते हंै। इसके अलावा अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह के मोबाईल नंबर 91994 498756 तथा महामंत्री मंटु सिन्हा के 84094 07376 पर संपर्क कर अपना सहयोग दे सकते हैं। इस कार्य में मुख्य रुप से कोषाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, अनिल झा, रौशन कुमार, विनय कुमार, आशुतोष कुमार, राजेंद्र, अनुज कुमार, चुन्नु तिवारी आदि सक्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button