धूमधाम से निकाली गई निषादराज व महर्षि कश्यप जयंती की शोभायात्रा
उत्तर प्रदेश ।मथुरा देश भर में में 5 अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बाल सखा भगवान निषाद राज व सप्त ऋषियों में से एक श्रष्टि रचियता व ब्रह्मा जी के मानस पुत्र महर्षि कश्यप की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है इसी क्रम में बुधवार 5 अप्रैल को जनपद मथुरा में जगह जगह निषादों व कश्यपों के आराध्य देव महराज गुहराज निषाद व महर्षि कश्यप की जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वहीं जनपद मथुरा के कस्बा शेरगढ़ में कथा वाचक गोपाल व्यास महाराज के नेतृत्व में निषाद राज जयंती पर मनमोहक झांकियों के साथ डीजे व बैंड बाजों के साथ विशाल शोभायात्रा मंगलेश्वर बगीची से शुरू होकर कस्बे के बाजार की मुख्य गलियों से होकर मैन बाजार पटेल चौक होते हुए निकाली गई एवम मंगलेश्वर बगीची पर शोभायात्रा का समापन किया गया जहां कस्बा शेरगढ़ के सर्व समाज के लोगों ने सुंदर झांकियों पर पुष्प वर्षा करते हुए जगह जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल राधा कृष्ण, भोले शंकर, राम सीता, निषाद राज, महर्षि कश्यप, वीर एकलव्य आदि भगवानों की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं जिन्होंने सबका सबका मन मोह लिया, वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मांट विधायक राजेश चौधरी भी सम्मिलित हुए जिनका पटुका पहनाकर गोपाल व्यास ने स्वागत सम्मान किया जिन्होंने इस शोभायात्रा के दौरान शेरगढ़ पटेल चौक पर बनी सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी काफी सहयोग रहा जिससे कानून व्यवस्था बनी रही। कस्बा शेरगढ़ व आसपास के क्षेत्र से आए निषाद व कश्यप समाज के सैकड़ों लोग डीजे व बैंड बाजों पर जमकर थिरके व अपने अपने आराध्य देवों के खूब जयकारे लगाए वहीं कार्यक्रम के अंत में छोटे छोटे बच्चों ने गीत गाकर सांसकृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं कार्यक्रम में मोतीलाल, निषाद पार्टी से जिला अध्यक्ष विवेक निषाद, कन्हैया व्यास, विजयसिंह ओबा, महेंद्र सिंह ओबा, लक्ष्मी नारायण निषाद वृन्दावन, गंगासिंह, महेश निषाद, किशन पाठक, योगेंद्र निषाद, दुर्गेश निषाद इंडेन गैस एजेंसी गौरेला, वीरनारायण निषाद, सहित समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।