FeaturedJamshedpurJharkhand

धनबाद के छात्र अभिषेक को मिला 10 लाख की नौकरी का ऑफर

जमशेदपुर/धनबाद. उच्च शिक्षा सेवाओं प्रदाताओं में से एक सनस्टोन एड्युवर्सिटी के छात्र को नोएडा की अच्छी कंपनी में बेहतरीन प्लेसमेन्ट मिला है। सनस्टोन द्वारा पावर्ड जेईसीआरसी युनिवर्सिटी, जयपुर से 27 वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार को ऐड-टेक स्टार्ट-अप एडमिटकार्ड के नोएडा कार्यालय में 10.5 लाख रूप्ये के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली है। अभिषेक झारखण्ड के धनबाद ज़िले के रहने वाले हैं और इस स्टार्ट-अप के साथ अपनी नई नौकरी शुरू कर चुके हैं। प्लेसमेन्ट के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि एक ऐसी नौकरी की शुरूआत करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो मुझे करियर में लर्निंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगी। अभिषेक ने साल 2020 में कॉलेज की पढ़ाई शुरू की, एबीए प्रोग्राम के लिए उनका कोर स्पेशलाइज़ेशन ऑपरेशन्स था और अप्लाईड स्पेशलाइज़ेशन आईटी एण्ड बिज़नेस रिसर्च एण्ड मार्केटिंग था। मालूम हो कि अभिषेक ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है, वे 18 साल की उम्र से काम कर रहे हैं। सनस्टोन एड्युवर्सिटी की 25 शहरों में 30 से अधिक संस्थानों के साथ सशक्त मौजूदगी है। इस संबंध में पीयूष नांगरू, सह-संस्थापक एवं सीओओ, सनस्टोन एड्युवर्सिटी ने कहा कि अभिषेक की इस सफलता से हम बेहद खुश हैं और उन्हें करियर में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं। यह हमारे लिए गर्व का समय है। सनस्टोन महत्वाकांक्षी छात्रों को फाइनैंस के अनुकूल विकल्प उपलब्ध कराकर उनके सपनों को साकार करने में मदद करती है, जिससे अभिषेक जैसे छात्र अपनी क्षमता को सही राह दे पाते हैं। सनस्टोन के लर्निंग के अनुभव के बारे में बताते हुए अभिषेक ने कहा कि मैं अपने कॉलेज के अनुभवी अध्यापकों के प्रति आभारी हूं, जिन्हें न सिर्फ अपने विषय का बहुत अच्छा ज्ञान है, बल्कि वे छात्रों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मुझे यहां ऐसे पाठ्यक्रम में पढ़ने का मौका मिला, जो अन्य एबीए प्रोग्रामों से अलग है, यहां हमें व्यवहारिक शिक्षा दी जाती है। मुझे रेज़्यूमे बनाने, ग्रुप चर्चा, जॉब इंटरव्यू आदि सभी का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे मेरे स्पीकिंग एवं प्रेज़ेन्टेशन स्किल्स में सुधार हुआ और मुझे यह नौकरी पाने में मदद मिली।

Related Articles

Back to top button