EducationJamshedpurJharkhand

द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन जमशेदपुर में शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति ही सजग नहीं रहना चाहिए वरन अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। इतिहास विभाग के डॉ कम्लेन्दु तथा हिन्दी विभाग के डॉ राकेश पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राजनीति विभाग की डॉक्टर रश्मि कुमारी ने कहा कि संविधान में तो हमारी आत्मा बसती है। इस अवसर पर भारती वर्मा, काजल शर्मा, रूबी कुमारी, वर्षा कुमारी, सलूणी कुमारी, मोनिका चंद्रा, सिम्पी कुमारी, अंजली कुमारी, शगुफ्ता नाज़ तथा मिट्ठू महतो ने भी अपने विचार व्यक्त किए। दूसरे विभागों के शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर काफ़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ वीणा प्रियदर्शी ने किया। मंच का संचालन काजल कुमारी ने किया।

Related Articles

Back to top button