द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग में संगोष्ठी का आयोजन
जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग में शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया.
इस संगोष्ठी का विषय एक्सप्लोरिंग द वर्ल्ड ऑफ एनजीओस्पर्मस थी. इस सेमिनार का शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने किया. इस अवसर पर प्राचार्या ने छात्रों को हमारे जीवन में पेड़ -पौधे के महत्व को बहुत ही विस्तार से बताया. पेड़ -पौधे की रक्षा करके हमारे वातावरण में जो परिवर्तन होगा. उस पर भी प्राचार्या ने शिक्षाप्रद भाषण दिया. 6 सेमेस्टर की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति पावर पॉइंट से दी. सेमिनार का संचालन विभाग की शिक्षिका डॉ नम्रता कुमारी ने किया. एवं विषय परिचय विभाग के विभागाध्यक्ष डोरिस दास ने किया. सेमेस्टर -1 और सेमेस्टर -3 की छात्राओं भी उपस्थित थे. अलग-अलग विषय पर पावर पॉइंट प्रस्तुत की गई. जिसमें खुशबू, मामाली, शिवानी, आयशा, नूर, साजिया, रूपा, स्मृति, अंकिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा.