FeaturedJamshedpur
द कश्मीर फाइल्स ” फ़िल्म ने पूर्व के शासन के काले कारनामें को उजागर किया;हरिवल्लभ सिंह आरसी
जमशेदपुर;जमशेदपुर सिटीजन फोरम की एक बैठक बिस्टुपुर कार्यालय में सम्पन्न हुई । सिटीजन फोरम के महासचिव डॉ हरिवल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि “द कश्मीर फाइल्स “फ़िल्म से यह उजागर हो रहा है कि आतंकवादी एवं तत्कालीन शासन वर्ग के मेल से ही इतनी घृणापूर्ण घटना घटी । राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार ने उस समय इस घटना को रोकने हेतु कोई कदम नही उठाया। वर्तमान सरकार को चाहिए कि जो भी जीवित अपराधी इस क्षेत्राधिकार में आते है उनपर कानूनी करवाई तुरंत करे । मौके पर श्री आर ऐन शर्मा, श्री ए के श्रीवास्तव, श्री बी एन दीक्षित, श्री वी के मेहता, श्री एम डी केडिया और श्री अशोक गोयल मौजूद थे ।