देश के अंखडता और सम्प्रभुता बचाने वाले लोग आज राजधानी में फूल बरसा रहे थे : चिन्टू सिंह
सनातन उत्सव समिति के चिन्टू सिंह ने देश के ताजा हालातो पर बयान जारी करते हुए कहा कि देश मे कितने बार मौलानाओं और मुश्लिम धर्म के नेताओ द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी किया है लेकिन इतनी उग्रता कभी हिन्दू समाज नहीं दिखाया,और नाही कभी देश के सुरक्षा अधिकारियों पर पत्थर बरसाये है,हिन्दू राष्ट्र में हिन्दू ही असुरक्षित है साथ ही देश मे सुरक्षा की कमान संभाले प्रशासन पर पथराव समझ से परे है, राज्य के ताजा हालात ठीक नही है क्योकि राज्य के मुखिया कमजोर है और उसके कमजोरी का नजायज फायदा उठा रहे है विशेष समुदाय के लोग साथ ही इस आग को हवा देने का कार्य बाबर खान जैसे लोग दे रहे है और जिला प्रशासन उसको गिरफ्तार करने के बजाय उसके अगले कदम का इंतजार कर रही है , चिन्टू सिंह ने जिला प्रशासन से अपील किया है कि बाबर खान जैसे लोगो को गिरफ्तार करे अन्यथा शहर का माहौल खराब होने में देर नही लगेगा और पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इसलिये इस गम्भीर विषय पर सनातन उत्सव समिति नजर बनाए रखी हुई है और बाबर खान जैसे लोगो को समय पर माकूल जबाब देने का भी कार्य करेगी ।