देवतालाब विधानसभा में बसपा की काशीराम की पुण्य तिथि पर रीवा में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी बैठक सम्पन्न
नेहा तिवारी
उत्तर प्रदेश ;बामसेफ DS-4 एवं बसपा संस्थापक कांशीराम के 15 अक्टूबर को महापरिनिर्वाण दिवस पर देवतालाब विधानसभा से रीवा चलने के लिए तैयारी बैठक एवं समीक्षा कार्यक्रम 4/10/2021 को संपन्न हुआ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश बौद्ध (जोन कोऑर्डिनेटर),विशिष्ट अतिथि सुरेश मणि पटेल (जिला संगठन मंत्री),अमरनाथ पटेल ( वरिष्ठ नेता देवतालाब),रामलाल पटेल (वरिष्ठ नेता देवतालाब), द्वारिका साकेत (वरिष्ठ नेता देवतालाब),कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र साकेत (देवतालाब विधानसभा अध्यक्ष)
अन्य साथी गण नीरज पटेल, अभिषेक साकेत,संदीप पटेल, जमुना साकेत, सुनील वर्मा, मनोज साकेत, पुष्पेंद्र साकेत, आनंद रावत, रामायण पटेल, निलेश वर्मा, संजीव पटेल, हिन्छलाल साकेत, राम विलोचन साकेत, राम दरस साकेत, कृष्ण कुमार गिरी, लालमणि जायसवाल, बिहारी लाल यादव, मुनिराज साकेत इत्यादि साथी उपस्थित रहे