FeaturedJamshedpur

दुर्गापूजा समिति एवं प्रशासन के बीच हो समन्वय, सूझबूझ का परिचय दें प्रशासन: भाजपा


जमशेदपुर। शहर में इन दिनों दुर्गापूजा का उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए शहर की पूजा कमेटियों ने भी जिला प्रशासन को दोनों हाथ खोलकर सहयोग किया है। लौहनगरीवासी भी कोरोना से बचाव हेतु पूरी सतर्कता बरतते हुए मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। परंतु बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा समितियों पर जिस प्रकार का रवैया अपनाया गया उसपर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं। भाजपा ने प्रशासन की कार्रवाई को आनन-फानन की कार्रवाई बताया है। इस बाबत प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने जिला प्रशासन से सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शहर की सभी पूजा कमेटियों ने प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरसः पालन करते हुए उनका सहयोग किया है। परंतु जब लोग माँ दुर्गा के दर्शन हेतु पंडालों में भ्रमण कर रहे हैं, भोग वितरण किया जा रहा है तो पूजा के उत्सव के दौरान प्रशासन द्वारा की जा रही ऐसी कार्रवाई दुःखद है एवं चिंतनीय है। गुँजन यादव ने कहा कि जब प्रशासन और पूजा कमेटियों के बीच लगातार बातचीत हुई और सभी ने परस्पर सहयोग की भावना से कार्य किया तो फिर ऐसी स्थिति की नौबत क्यों आन पड़ी, प्रशासन को समन्वय स्थापित कर सूझबूझ का परिचय देना चाहिए। प्रशासनिक सूझबूझ से ही ऐसी तनावपूर्ण वातावरण निर्माण को टाला जा सकता है।

Related Articles

Back to top button