दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित होकर शहर का नाम की रौशन
चाईबासा: चाईबासा की बेटी निकिता सुल्तानिया, को राउरकेला स्थित बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, ओडिशा के दसवें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया और श्रीमती बेला सुल्तानिया की बहु निकिता को ओडिशा प्रांत के महामहिम राज्यपाल श्री रघुबर दास के द्वारा स्वर्ण पदक दिया गया। निकिता को बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, ओडिशा के एमबीए कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक दिया गया है।
बालंगीर निवासी श्री वैद्यनाथ अग्रवाल और श्रीमती ममता अग्रवाल की सुपुत्री निकिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बालंगिर से प्राप्त कि और उवोध्या कॉलेज से ग्रेजुएशन कर, MBA करने के लिए BITTM कॉलेज भुवनेश्वर आई। यहां अपने पूरे यूनिवर्सिटी में सबसे उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए।
निकिता की शादी चाईबासा निवासी हर्ष सुल्तानिया से वर्ष 2020 में हुई, हर्ष सुल्तानिया भी IBS, हैदराबाद से MBA में रजक पदक के विजेता रह चुके हैं। वर्तमान में निकिता और हर्ष होटल सैफरन सूट्स के प्रबंधन में अपना योगदान दे रहे हैं।