FeaturedJamshedpurJharkhand

दिवंगत भाजपा नेता किशोरी लाल एवं जय नारायण सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि।

जमशेदपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में बुधवार को हुई एक बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोरी लाल और जय नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोनों पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे। पार्टी में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। इनका जीवन आदर्श कार्यकर्ताओं की आने वाली पीढ़ी को भविष्य में प्रेरित करता रहेगा।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा जिन लोगों ने किशोरी लाल एवं जय नारायण सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, उनमें गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, राकेश सिंह, संजीव सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, भुपेंद्र सिंह, टुनटुन सिंह, बोल्टू सरकार, रमेश नाग, राधेश्याम तिवारी, संतोष ठाकुर, हेमंत सिंह, बबलू गोप, अजय सिंह, सूरज सिंह, मिथिलेश साव, शशि सिंह, मुकेश मिश्रा, बबलू, नरेश प्रसाद, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button