दयाल होटल साक्ची जमशेदपुर संध्या 4 बजे सनातन उत्सव समिति द्वारा गुरु गोबिंद सिंह के शहीदी पर्व को आत्मोत्सर्व पर्व के रूप में मनायेगे
जमशेदपुर। दिनांक- 24 -12-2021 माइकल जॉन ओडोटेरियम बिस्टुपुर जमशेदपुर मुख्य वक्ता के रूप में आ रहे दिलीप दुबे होंगे प्रेस से मुखातिब
दिलीप दुबे का पॉपुलर नाम डी के दुबे अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय। ।l, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के एक छोटे से गांव बीजाधार पुर में एक संघीय परिवार में जन्म हुआ। पिता संघ से जुड़े होने के कारण १२ वी की परीक्षा पास कर बड़े भाई के पास कानपुर के विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म महा विद्यालय में B.Sc में दाखिला हुआ। इसी महाविद्यालय में दीन दयाल उपाध्याय जी की भी शिक्षा हुई । भाई ओटीसी प्रशिक्षित थे शाखा जाने की प्रेरणा दी और संघ प्रवेश हो गया ।यहा समय समय पर माननीय अटल जी, अशोक जी सिंघल और पूज्य रज्जू भैया का सानिध्य प्राप्त हुआ । संघ आयु ३० वर्ष ,तृतीय वर्ष प्रशिक्षित, IAS बनने के उद्देश्य से दिल्ली गए दो बार साक्षात्कार दिया असफल होने पर LL.B ,LL.M कर जिला जज की परीक्षा हाई कोर्ट से केस जीतने के बाद भी साक्षात्कार नही दिया ।इसके साथ ही जिवको उपार्जन के लिए IAS, JUDICIAL SERVICES की तैयारी करने वाले बच्चों को कानपुर में कोचिंग खोल कर पढ़ाने लगे थे और संघ कार्य में लगे रहे क्यों की तब तक माननीय अरुण कुमार जी से संपर्क हो चुका था और जम्मू कश्मीर अध्यन केंद्र की केंद्रीय टोली में कार्य करने लगे थे ।अरुण कुमार जी की प्रेरणा से दिल्ली शिफ्ट किया और वहा पर भी नए सिरे से मुखर्जी नगर में कोचिंग खोली संकल्प से जुड़े यथा संभव सहयोग किया। इससे पूर्व जिला बौदिक प्रमुख के बाद जम्मू कश्मीर अध्यन केंद्र प्रांत विद्यार्थी प्रमुख से केंद्रीय टोली में विधिक प्रमुख का दायित्व मिला ३७० जम्मू कश्मीर संविधान अन्य विधिक विषय जैसे भारत का एकीकरण, स्वतंत्रता से पहले और बाद का विधिक इतिहास ।रियासती इतिहास ब्रिटिश पार्लियामेंट ,भारत के अंदर का प्रशासनिक, शासकीय व्यवस्था,संविधान सभा की बहस और ट्रांसफर ऑफ पावर डॉक्यूमेंट और विश्व के लगभग सभी देशों के कानूनी पहलुओं पर, समसामयिक विषयों पर कैसे विश्व के बड़े देशों को जम्मू कश्मीर विषय से अवगत कराने के उपाय और आंदोलन के वो सभी पहलू जो की ३७० को निष्प्रभावी करने में सहायक हो सकते थे माननीय अरुण कुमार जी के मार्ग दर्शन में यथा संभव सहयोग । प्रचार विभाग की ओर से देश के सभी समसामयिक बिधिक विषयों पर मीडिया चैनलों पर जाना टीम के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना इत्यादि कार्य करना । यहां तक की CAA के समय पूरे देश में प्रवास और बंगाल में जादवपुर यूनिवर्सिटी में मेरे भाषण के दौरान बंधक बनाया गया। जिसमे बाबुल सुप्रियो भी शामिल थे, सुप्रीम कोर्ट में मेरे सीनियर रहे बंगाल के राज्यपाल जगदीप जी धनकड के द्वारा बचा कर लाया गया। अभी उत्तर प्रदेश में संघ एवम विचार परिवार के कुछ विषय जिनको कानूनी रूप से सरकार प्रशासनिक रूप से अनूपूरक बनाकर उनका निस्तारण करने का कार्य में सहयोगी की भूमिका । देश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनैतिक विषयो पर विश्लेषण कर संघ योजना से देश को संबोधित करना आदि आदि बिभिन्य कार्य करते रहना। वर्तमान में लॉकडॉन के दौरान फर्रुखाबाद वापस आए उसी समय श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान आया १०० दिन पूर्ण कालिक समय दिया जिला अभियान प्रमुख के रूप में सफलतापूर्वक अभियान संपन्न किया ।
सभी पत्रकार बन्धुओ से आग्रह है समय पर उपस्थित हो
सधन्यबाद
अप्पू तिवारी
9263598533