थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा कुल 95 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय के मार्ग निर्देशन में थाना धनपतगंज की पुलिस टीम थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में मु0अ0सं0 246/21 व मु0अ0सं0 247/21 धारा 272 भादवि 60(2) आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अमरबहादुर निषाद पुत्र भग्गल निवासी ग्राम मायंग थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व अभियुक्त 1. दयाराम निषाद पुत्र भग्गल निवासी ग्राम मायंग थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को 45 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि शराब बनाकर हम लोग बेचते है उसी से हमारा व हमारे परिवार का खर्चा चलता है। शराब की तीव्रता बढाने हेतु यूरिया मिलाते है, जिससे ग्राहक अच्छी शराब समझ कर हमारे पास लेने हेतु आता है । हम और हमारा परिवार काफी वर्षो से इस शराब के धन्धे मे लिप्त है । उपरोक्त अभि0गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
*गिरफ्तार करने का स्थान*- अभियुक्तगण के घर स्थित ग्राम मायंग थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
*बरामदगी*- 50 लीटर व 45 लीटर कुल 95 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब अलग – अलग प्लास्टिक की पिपिया में मय शराब बनाने का उपकरण
*पुलिस टीम* –
1.थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा
2. उ0नि0 रमेश कुमार यादव
3.उ0नि0 सुरेश कुमार पटेल
4..का0 अजीत कुमार सिंह
5. का0 अश्विनी मिश्रा
6. म0का0 अनुकटियार
7. म0का0 राजकुमारी गुप्ता
*थाना कोतवाली नगर*
थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 972/21 धारा 147,148,307,323,504,506 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त अजय सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी 1540 बढियावीर कोतवाली नगर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 02, थाना अखण्डनगर से 01, थाना हलियापुर से 06, थाना कूरेभार से 01, थाना कुड़वार से 01, थाना कादीपुर से 03 कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।