FeaturedJamshedpur

त्योहारों के महीने के मद्देनजर कोरोना गाइडलाइन में छूट दे राज्य सरकार.


जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) श्री आकाश शाह ने राज्य सरकार से दुर्गापूजा एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोरोना की वर्तमान लागू गाइडलाइन में छूट देने की मांग की है. श्री शाह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना काल में बीते दो वर्षों में महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने कड़ी पाबंदी लागू कर दि थी. जिसमें रविवार को संपूर्ण लोकडाउन एवं रात्री 08:00 बजे के पश्चात दुकानों को बंद करना अनिवार्य है. दुर्गापूजा के बाद राज्य के सबसे बड़े लोकआसथा के दो पावन पर्व दीपावली एवं छठ आने वाला है. इन दोनों त्योहारों के लिए बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ती है और लाखों लोग त्योहार की खरीदारी करते हैं. ऐसे में रविवार को बंदी करने से हफ्ते के अन्य 6 दिन बाजारों में ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है और यही स्तिथि दुकानों को जल्दी बंद करने से भी उतपन्न हो रही है. सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को कोविड गाइडलाइनस में आवश्यक बदलाव करना चाहिए साथ ही व्यापारी वर्ग एवं क्षेत्रवार व्यापारिक संगठनों को भी बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के प्रशासन को जरूरी सहयोग प्रदान करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button