FeaturedJamshedpurJharkhand

तुलसी भवन में मासिक कथा मंजरी सह साहित्यकार पिंटू लाल हो रही एवं मोहन राकेश की जयंती कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर। साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘कथा मंजरी’ सह साहित्यकार द्वय वृंदावन लाल वर्मा एवं मोहन राकेश की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक पाठक ‘स्नेही’ ने की । इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति की सदस्य श्रीमती माधवी उपाध्याय द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती उपासना सिन्हा के सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा साहित्यकार द्वय वृंदावन लाल वर्मा एवं मोहन राकेश के चित्र पर पुष्पार्पण किया गया । तत्पश्चात इनका विस्तृत साहित्यिक परिचय डाॅ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’ एवं श्रीमती नीलिमा पाण्डेय ने प्रस्तुत किया ।
इसके बाद समिति के सदस्य श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी की वास्तु शास्त्र पर लिखी गई पुस्तक “Vastu Shastra Made Easy” का लोकार्पण मुख्य अतिथि साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा तथा एस. बी.एम. स्कूल, मानगो के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पिंकी सिंह एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया । मौके पर लोकार्पित पुस्तक पर विस्तृत पाठकीय प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री एस. भास्कर ने कहा कि यह पुस्तक बहुत ही सरल भाषा में लिखी गई वैज्ञानिक विचारों और कसौटी पर आधारित है जो कि सबके लिए उपयोगी है। भूमिका लेखिका एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती पिंकी सिंह ने कहा कि यह पुस्तक देशभर में पसंद किया जाएगा। इसे आज के आधुनिक संदर्भों को ध्यान में रखकर लिखा गया है। अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने
कहा कि यह पुस्तक उन प्राचीन विद्या को सहेजने का अमूल्य प्रयास है। यह सभी पाठकों के लिए उपयोगी है।
कथा मंजरी के इस मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल १४ कहानियों का पाठ किया गया , जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त श्री अरुण कुमार तिवारी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य के दौरान की । जो इस प्रकार है —
क्रम कथाकार कहानी का शीर्षक
—– ——— ——————
१) श्री शीतल प्रसाद दूबे पिंजरे में भक्त
२) श्रीमती आरती श्रीवस्तव ‘ विपुला ‘ एहसास
३) श्रीमती सुस्मिता मिश्रा भावना
४) श्रीमती नीता सागर चौधरी सौतेली माँ
५) श्री शकुंतला शर्मा एकता
६) श्रीमती ममता कर्ण बस अब और नहीं
७) श्रीमती वीणा कुमारी ‘नंदिनी’ सुबह का भूला लौटा
८) श्रीमती माधवी उपाध्याय उपहार
९) श्रीमती अनिता निधि आत्मसंतुष्टी
१०) श्री वसंत जमशेदपुरी गृह प्रवेश
११) श्रीमती रीना गुप्ता गुरु दक्षिणा
१२) श्रीमती उषा झा तोतू
१३) श्रीमती रीना सिन्हा सगाई
१४) श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव ‘गार्गी’ मझली बहू
इस अवसर पर मुख्य रुप से तुलसी भवन के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका, साहित्य समिति के सचिव डाॅ. अजय कुमार ओझा, उपाध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, जितेश कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार मिश्र, निवेदिता श्रीवास्तव ‘गार्गी’ , किरण त्रिपाठी, क्षमाश्री दूबे एवं सिद्धनाथ सिंह उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button