FeaturedJamshedpurJharkhand

तीसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग।

मनप्रीत कौर
जमशेदपुर;कोविड 19 के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है एवं हर सम्भव प्रयास चिकित्सीय सुविधाओं के पर्याप्त इंतजाम के किये जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद एवं प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी महाकुड़ के नेतृत्व में एक टीम ने जुड़ी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों व तैयारी का जायजा लिया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि प्रखंड की ओर से रेफरल अस्पताल में कोविड वार्ड तैयार किया गया है, जहां आठ अक्सीजनयुक्त बेड हैं, वहीं बीस सामान्य बेड रखे गये हैं। साथ ही जानकारी दी कि सीएचसी पोटका में 22 ऑक्सीजन कंसंनट्रेट और 40 ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध है। यहां जरूरत के हिसाब से और भी तैयारी किया जायेगा। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुकांत सीट, सीआई नविन पूर्ती, तापस त्रिपाठी, विशाल मोदक आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button