FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तीन प्लेट कर्मचारियों को मिलेगा 20% बोनस, अधिकतम 85122 और न्यूनतम 64034 राशि जाएगी बैंक खाते में

जमशेदपुर। टिन प्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड एवं गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के बीच सालाना बोनस पर समझौता हो गया इस समझौते के तहत इस बार भी 20% सालाना बोनस पर समझौता हुआ जिसके तहत कुल 5 करोड़ 31 लाख रुपए, 895 कर्मचारियों के बीच वितरण किया जाएगा इसमें पुराने कर्मचारियों को अधिकतम 85122 न्यूनतम 53897 रुपए एवं एन एस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 64034 एवं 19728 न्यूनतम बोनस की राशि मिलेगी l कंपनी प्रबंधन बोनस की राशि सितंबर माह की सैलरी के साथ भेज देगी । हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक आर एन मूर्ति, वाइस प्रेसिडेंट (एस एंड सी) संतोष एंटोनी (जी एम वर्क्स) डॉक्टर सरोज्योति डे,( सी एफ ओ) राजीव कुमार चौधरी, (डी जी एम,एच आर एम एंड एस एस ) हरजीत सिंह (सी एम एस) (डॉ रेखा सिंह गांगुली)( डी एम ई आर) गुरप्रीत सिंह यूनियन की ओर से यूनियन के अध्यक्ष राकेशवर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम दे, मुन्ना खान,अस्सिटेंट सेक्रेटरी, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए।

Related Articles

Back to top button