FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भागवत कथा जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है – मनीष शंकर

साकची अग्रसेन भवन में कलश यात्रा के साथ भागवत  कथा का शुभारंभ

जमशेदपुर। साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में सोमवार को भव्य कलश यात्रा, भागवत पूूजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जो आगामी 25 सितम्बर सोमवार तक चलेगी। कलश यात्रा मानगो स्वर्णरेखा नदी से शुरू हुई और पुराना कोर्ट रोड़ होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर शामिल हुए। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया।  भागवत पूूजा यजमान उर्मिला-शंकर लाल अग्रवाल ने किया। पंडित गोपाल चतुर्वेदी और उपेन्द्र नाथ बाबा ने पूजा करायी। अग्रवाल (नोपाका) परिवार गांवाड़ी निवासी द्धारा इसका आयोजन किया गया हैं। व्यासपीठ से कथावाचक पंडित मनीष शंकर जी महाराज ने भागवत पूूजन, महात्मय और नारद व्यास मिलन की कथा का व्याख्यान करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। भागवत श्रवण मनुष्य केे सम्पूर्ण कलेश को दूर कर भक्ति की ओर अग्रसर करती है। महाराज ने कहा कि भाव गति विवेक और तत्व का सम्मिश्रण है श्रीमद्् भागवत। इसमें डुबकी लगाएं, तो ईश्वर की प्राप्ति होगी। जितना आप इससे अलग रहेंगे परमानंद से दूर होते चले जाएंगे। भागवत से भगवान और स्वयं को जानने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि भागवत कथा जो कोई श्रमण करेगा वह ठाकुरजी को प्राप्त करने में सफल होगा तथा उसके जन्म-जन्मों के मोह-माया के बंधन दूर होंगे। राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति के रस में डूब गया। प्रथम दिन सोमवार को प्रमुख रूप से शिवशंकर अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, कैलाशनाथ अग्रवाल, श्रवण कुमार अग्रवाल, दमोदर प्रसाद अग्रवाल, अमरचंद अग्रवाल समेत काफी संख्या में भक्तगण शामिल थे।

Related Articles

Back to top button