FeaturedJamshedpurJharkhand

तीन दिवसीय बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो-2024 इंडोमैक का शुभारंभ

जमशेदपुर: आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सौल्युशन्स द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर एवं एसिया के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय (2 से 4 फरवरी) बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो (इंडोमैक जमशेदपुर) का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावाँ के उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, आईएएस एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जियाडा आदित्यपुर के रिजनल डायरेक्टर श्री प्रेम रंजन, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक श्री एस एन ठाकुर, एसिया के अध्यक्ष श्री इंदर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से उक्त एक्सपो का उद्घाटन किया गया। उक्त अतिथियों के अलावा एसिया के अन्य मेम्बरों एवं जाने-माने लोगों की उपस्थिति में उक्त एक्सपो के बारे में श्री रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि चूंकि आदित्यपुर इडस्ट्रीयल एरिया देश का एक महत्तवपूर्ण एवं एशिया का सबसे बड़ा लघु उद्योग है जहाँ बड़ी संख्या में छोटे, मझौले एवं बड़े उद्योग स्थापित हैं और इस तरह के इंडस्ट्रीयल एक्सपो के आयोजन से देश-विदेश में इंडस्ट्री के क्षेत्र में नवीनतम बदलाव एवं नये-नये तकनीक से यहां के उद्योगपति रूबरू होंगे एवं टेक्नीकल जानकारी से एक दूसरे से अवगत होंगे। साथ ही जियाडा आदित्यपुर के रिजनल डायरेक्टर श्री प्रेम रंजन, श्री एस एन ठाकुर एवं श्री इंदर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि इंडोमैक एक्सपो का आयोजन पिछले कई वर्षों से हम सभी के सहयोग से होता आ रहा है और इस तरह के आयोजन की समय-समय पर और अधिक आयोजन की आवश्यकता है और हम यथासंभव इस तरह के आयोजनकर्ताओं को हर संभव मदद करेंगे ताकि यहां के उद्योगों का और अधिक विकास हो सके एवं तकनीकी रूप से न केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड के सभी उद्योगपति इसका लाभ उठा सकें। उक्त उद्घाटन के अवसर पर इंडएक्सपो के निदेशकों ने कहा कि इस एक्सपो में देशभर से करीब 20000 विजिटरों के आने की संभावना है एवं करीब 600 करोड़ से भी अधिक के व्यवसाय की आशा है। यह एक्सपो शहर के सभी लघु एवं मध्यम उद्योगो के लिये अनेक अवसर प्रदान करेगा। इस इंडो मैक एक्सपो में विजिटर्स को मीतु तोयो, मेटल एआरसी, टेम्कोन, दर्शना इंडस्ट्रीज, कोयकी इंडिया, बिरला प्रिसिजन, ईएमएच क्रेन्स, एडॉर बिल्डिंग, हैको मशीनरी, एलएनटी, आईगस, क्रिएटिव फाइब्रोटेक, सिमफोनी, मल्टीटेक सिस्टम, सलजर इलेक्ट्रॉनिक्स, मेबा इंडिया, वेलमॉक इंटरनेशनल, वाईगोर वेल्डींग, इट टेक्नोलॉजी, राज पेट्रो, केना मेटल इंडिया, सुप्रीम टेक्नोलॉजी, आशा एब्लॉय, ट्रू पॉवर, सिगनोड सहित अन्य कम्पनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया जा रहा है। उक्त एक्सपो में उपकरणो एवं अन्य उपकरणो के बारे में विस्तृत जानकारी तथा इन प्रोडक्ट्स को रूबरू देखने व समझने का मौका मिलेगा। यहां पर उन उपकरणों की बुकिंग पर डिस्काउंट भी दिया जायेगा, जिसका लाभ विजिटर्स एवं उद्योगपति उठा सकते है। जमशेदपुर एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में सारे देश में अपनी पहचान बना चुका है, एवं यहां पर मध्यम एवं बडे उद्योगो के लिये अपार संभावनाऐं है। इंडोमैक जमशेदपुर शहर की औद्योगिक

जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। इंडस्ट्रीयल व इंजीनियरिंग एक्सपो में देश विदेश की 150 से भी अधिक नामी कंपनियां अपने प्रोडक्टस एवं सर्विसेस का प्रदर्शन करेगी। इस एक्सपों के आयोजन से जमशेदपुर शहर में एक जगह ही उद्योगों की आवश्यकता के लिए अनेक मशीने एवं टेक्नोलॉजी मिल सकेगी । इस एक्सपो में सभी विजिटर्स के लिये प्रवेश निःशुल्क रखी गयी है। एक्सपो को विजिट करने का समय 11 बजे से शाम 7 बजे तक का रहेगा। इन्डोमैक बिज़नेस सोलूशन्स द्वारा भारत के अन्य शहरों नागपुर, हैदराबाद एवं चेन्नई में भी इंडोमैक इंडस्ट्रियल एक्सपो का आयोजन किया जाने वाला है।

Related Articles

Back to top button