FeaturedJamshedpurJharkhand
तिलक पुस्तकालय में कांग्रेसियों ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का जयंती समारोह मनाया गया। जिसमें उनके चित्र पर वरीय कांग्रेसीजनों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर महान नेता थे। उनके बताए रास्ते और क्रियाकलापों पर भारत आज के युग में एक सूत्र में बंधा है और लगातार समाज को आगे बढ़ाने में प्रणेता के रूप में उनके आदर्श हमारे बीच जीवित है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता खगेनचन्द्र महतो, कमलेश कुमार पांडे, बृजेंद्र तिवारी, अमरजीत नाथ मिश्रा, संजय सिंह आजाद, रणजीत सिंह, मुन्ना सिंह सेवादल ने मुख्य रूप से अपने विचारों को रखा।