FeaturedJamshedpur

ग्रामांचल के बच्चे भी आईएस-आईपीएस बने यही हमारा लक्ष्य : दीपक रंजीत

रौशन कुमार पांडेय
जमशेदपुर। शनिवार को बोड़ाम प्रखंड के बरियादा गांव में टैलेंट शर्च एकेडमी के नवोदय प्रवेश परीक्षा कोचिंग सेंटर में 5 क्लास के 40 बच्चों के बीच पुस्तक वितरण किया गया।
जिसमे बोड़ाम प्रखंड के वारियादा, दामोदरपुर, जामबनी, जोबा, लेकड़ो,गागीबुरू कुल 7 गांव के 40 बच्चों ने भाग लिया।
एकेडमी के दीपक रंजीत ने कहां कि ग्रामांचल के प्रतिभाशाली बच्चों के प्रतिभा को निखारकर उन्हें आईएस-आईपीएस जैसे पदों तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है. और इसी कार्य में हमलोग लगे है. इस कार्य में हमलोगों को ग्रामांचल के बुद्धिजीवियों का काफी सहयोग समर्थन मिला रहा है।
जिसमे मुख्यरूप से बच्चों के अलावे हराधन महतो, अशोक गुप्ता, दीपक रंजीत, बृंदाबन महतो, सतीश महतो, संतोष महतो, गोपेन महतो, बलराम राय,उदय गोप, उमेश माडी आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button