FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नवागांव समेत कई गांवों में माघे पर्व शुरू तो कई में संपन्न

दिऊरियों ने की देशाऊली में पूजा अर्चना कर मांगी सुख-समृद्धि

चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के कई गांव में आज शुक्रवार को जहां माघे पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, वहीं इसी दिन कई गांवों में इस पर्व की विधिवत शुरूआत की गयी। नवागांव समेत झींकपानी प्रखंड के माटागुटू, सदर प्रखंड के गुंडीपुआ, बरकुंडिया, जोजोहातु में मुख्य दिऊरी तथा सहायक दिऊरियों द्वारा पवित्र स्थल देशाऊली में परंपरागत पूजा-अर्चनाकर इसकी शुरूआत की। दिऊरियों ने इस दौरान इष्ट देवों से सुख-समृद्धि की कामना की। गांव के ग्रामीण तथा आगंतुकों ने नगाड़ा तथा मांदर की थाप पर जमकर सामूहिक नृत्य किया। समाज के लोग परंपरागत व नये वस्त्रों में सजे-धजे थे। समाज की महिलाओं ने माघे गीत गाये तो पुरूषों ने बनम (देशी वायलिन), माऊथ ऑर्गन तथा बांसुरी पर तान मिलायी। वहीं कई गांवों में यह पर्व शुक्रवार को हरमागेया पर्व के साथ संपन्न हो गया। इनमें टुटूगुटू, मडबेड़ा, दुनुमगुटू, कासेया, कुंदूबेड़ा, चेड़ेयापहाड़ी आदि गांव शामिल हैं। यहां भी काफी हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया गया। यहां बुधवार को पर्व शुरू हुआ था। माघे पर्व को देखते हुए आज सरकारी समेत अन्य स्कूलों में शिक्षा विभाग ने छुट्टी घोषित कर रखी थी। इसका नतीजा ये हुआ कि माघे पूजा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई गांवों में रविवार को हरमागेया पर्व के दिन ओपेन वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता भी होगी।

Related Articles

Back to top button