डी सी और एस पी ने संयुक्त रूप से जिला में जेपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा संचालन कार्यों का किया निरीक्षण
संतोष वर्मा
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से जिला में झारखंड लोक सेवा आयोग के तत्वाधान पर आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा संचालन कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान द्वय पदाधिकारी द्वारा चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर परीक्षा कार्यों का अवलोकन किया गया तथा वहां मौजूद दंडाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक से परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के अद्यतन उपस्थिति की जानकारी प्राप्त कर निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं दुसरी ओर उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार पोड़ाहाट-चक्रधरपु अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री रीना हंसदा एवं सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन के द्वारा चक्रधरपुर एवं चाईबासा क्षेत्र अंतर्गत झारखंड लोक सेवा आयोग के तत्वाधान पर आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा संचालन के कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चक्रधरपुर स्थित मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय सहित विभिन्न परीक्षा केंद्र और सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा चाईबासा स्थित महिला कॉलेज, मांगीलाल रूंगटा महाविद्यालय व अन्य केंद्र का दौरा कर परीक्षा कार्यों का जायजा लिया। अवलोकन दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक से परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की उपस्थिति तथा परीक्षा केंद्र पर संधारित व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया।