डीडीसी ने किया मनरेगा और आम बागवानी रोड साइड प्लांटेशन योजना का स्थल निरीक्षण
जमशेदपुर। उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत द्वारा बहरगोड़ा प्रखण्ड के छोटा पारुलिया/ब्रह्मनकुंडी/मानुषमुड़िया ग्राम पंचायत अन्तर्गत मनरेगा योजना आम बागवानी/रोड साइड प्लान्टेशन योजना का स्थल निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रखंड सभागार में मनरेगा/प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण/बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना प्रगति की समीक्षा ग्राम पंचायतवार की गयी। बहुलिया/डोमजूड़ी/कुमारडुबी/मातिहाना/पाथरी/ब्रह्मानकुंडी/छोटा पारुलिया ग्राम पंचायतों का परफॉरमेंस PMAY-G में असंतोषजनक पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव/वीएलडब्लू का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध रखे जाने का निदेश दिया गया। साथ ही सूचना दिये जाने के बाद भी मीटिंग में अनुपस्थित रहने वालों को स्पष्टीकरण किये जाने का निदेश दिया गया।
मनरेगा अन्तर्गत लक्ष्य के विरुद्ध मानव दिवस का सृजन/स्कीम कम्पलीशन/जिओ टैग/NMAS registration आदि की समीक्षा की गई एवं प्रत्येक आयाम में प्रगति लाये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में राजेश कुमार साहु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री जितराई मुर्मू अंचल अधिकारी, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण आदि उपस्थित थे।