FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

डीएवी पब्लिक स्कूल में योग दिवस पर नुक्कड़ नाटक का किया मंचन


तिलक कुमार वर्मा
नोवामुंडी: डीएवी पब्लिक स्कूल टिस्को नोवामुंडी परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री पी के भुइयां ने किया। उन्होंने कहा कि लोगों के व्यस्त और तनाव भरे जीवन में सभी पुरानी बीमारियों को ठीक करने के लिए योग एक स्वदेशी पद्धति है। वास्तव में यह हमारे तन और मन को स्वस्थ रखने की सर्वोत्तम औषधि है। नाटक समाप्ति के बाद प्राचार्य पी के भुइयां ने नाटक के निर्देशक रंजन साहू को धन्यवाद देते हुए कहा की इस नाटक की तरह जागरूकता फैलाने वाली संबंधित नुक्कड़ नाटक गांव एवं कॉलेज स्कूल में मंचन किया जाए। नाटक के निर्देशक ने बताया कि योगा से हम कोई भी बीमारी को अपने शरीर से दूर कर सकते हैं ।विद्यालय के प्रभारी डी के देव सीसीए द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।
इस नाटक को सफल बनाने में छात्र कलाकार-राज गुप्ता, रोशन कुमार, नैतिक ठाकुर, शिबू नायक, दिव्या रानी सिंह, रंजीता कुमारी रवि, भूमिका सिंह, विनीता कुमारी, मुख्य रूप से योगदान दिया और योग के इस उत्सव और अभ्यास में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button