FeaturedJamshedpurJharkhand

डालसा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया

जमशेदपुर । विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा शुक्रवार को बिरसानगर जोन नंबर 4 के स्लम बस्ती मे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान डालसा के पीएलवी नागेन्द्र कुमार , जोबा रानी बास्के, आशीष प्रजापति एवं सदानन्द महतो द्वारा वहां उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान उन्हें साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने , स्वास्थ्य रहने के लिए हेल्दी फूड का सेवन करने , समय समय पर डॉक्टर से चिकित्सकिये जांच कराते रहने पर बल दिया गया । साथ ही गर्भवती महिलाओ एवं छोटे बच्चो को आंगन बाड़ी केंद्र के सेविका एवं सहिया दीदी के सम्पर्क मे रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ पाने की नसीहत दी गयी । इसके अलावा डालसा के कार्य एवं उद्देश्यों के बारे मे भी जानकारी दी गयी । साथ ही बताया गया कि जानकारी के अभाव मे गरीब लोग कई गंभीर बीमारिओं से ग्रसित हो जाते हैं , जिन्हें बाद मे पैसा के अभाव मे ईलाज नही करा पाते और मरीज अंत मे दम तोड़ देते हैं । सरकार द्वारा गरीब लोगों के स्वास्थ्य हित के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना आदि कई तरह के योजना चलायी जा रही है , जिसका समुचित लाभ पाने के लिए बंचित व जरूरतमंद लोग डालसा के कार्यालय मे आकर निःशुल्क अपनी समस्याओं का निदान पा सकते हैं । सभी लोगों को डालसा द्वारा उपलब्ध कराये गये पम्पलेट्स व बुकलेट्स भी बाटे गये ।

Related Articles

Back to top button