FeaturedJamshedpurJharkhand
ट्रैन की चपेट में आने से 4 लोगो की मौत चारो लोग एक ही परिवार के ;चक्रधरपुर
चक्रधरपुर में बुधवार को एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ। हावड़ा मुम्बई मुख्य रेल मार्ग पर राउरकेला से टाटा आने के क्रम में बिजय पुलिया के पास एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जिसमे माँ बेटा, बेटी, और बहू शामिल थे। ये सभी लोग बड़ाबंबू के चलांगजुड़ि के रहने वाले बताए जा रहे है।
घटना तकरीबन 3 बजे से 3.30 तक कि बताई जा रही है सभी लोग उस वक़्त पटरी पार कर रहे थे उसी वक़्त दुरंतो एक्सप्रेस उन सभी को रौंदते हुए आगे निकल गयी । मृतको को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गयी जिसके बाद पहुँची पुलिस ने सभी को खदेड़ कर भगाया ।
मृतको के नाम सुमि पूर्ति(71),अमर सिंह पूर्ति(21) बेटी बहा ये सभी लोग बैंक से वापस लौटने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गए फिलहाल पुलिस ने लाशो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है