FeaturedJamshedpur

ट्रेन संख्या 18103/18104 टाटानगर अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 18101/18102 जम्मू तवी टाटानगर मुरी एक्सप्रेस का परिचालन रोक दिए जाने के संबंध में।

जमशेदपुर। सरदार गुरविंदर सिंह सेठी, माननीय सदस्य रेलवे सलाहकार समिति।
महाशय।
झारखंड विशेषकर कोल्हान तथा उत्तरी ओड़िशा की ओर से संस्था झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड आपसे निवेदन पूर्वक कहती है कि झारखंड कोल्हान एवं उत्तरी उड़ीसा के लोगों को उत्तर भारत में जाने के लिए ट्रेन संख्या 18101/18102 जम्मू तवी टाटानगर मुरी एक्सप्रेस और 18103 /18104 टाटानगर अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस काफी मददगार साबित होती है.
कोविद महामारी में कमी के बाद लोगों को उम्मीद बंधी कि उत्तरी बिहार उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा राजस्थान पंजाब जम्मू स्थित अपने पुश्तैनी मकान अथवा तीर्थ स्थान की यात्रा कर सकेंगे। लेकिन दुर्भाग्य जनक स्थिति है कि स्पेशल ट्रेन व्यवस्था बंद होने के बाद यह दोनों ट्रेनें भी बंद है।
रेलवे मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड की ओर से तर्क दिया गया है कि उत्तर भारत के इलाके में कोहरे के कारण ट्रेन के परिचालन में परेशानी हो रही है। लेकिन इसका खामियाजा यहां के लोगों को उठाना पड़ रहा है। ट्रेन का सफर सबसे सुगम सस्ता एवं आरामदायक है और यह लोगों पर ज्यादा आर्थिक बोझ भी नहीं डालता है।
ऐसे में आपसे आग्रह है कि लाखों लोगों की भावना एवं परेशानी के मद्देनजर ट्रेन संख्या 18101/18102 एवं 18103 /18104 को चालू कराने का आदेश रेलवे बोर्ड को जारी कर हमें अनुग्रहित करें.

Related Articles

Back to top button