ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन ने किया हड़ताल कहा अगर हमारी बात नही मानी गयी तो 20 तारिख से नही चलने देगे कोई भी गाड़ी;जमशेदपुर
जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के द्वारा टाटा स्टील सुनसिया गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष से बिट्टू तिवारी ने बताया कि विगत कुछ सालों से डीजल, टायर,एवम सभी चीजों का दाम बढ़ने से गाड़ी चलवाना काफी मुश्किल हो गया है टाटा स्टील में जो वेंडर है कंपनी के तरफ से उसको बढा हुआ भाड़ा मिलता है लेकिन वह भाड़ा हम जैसे गाड़ी मालिको के पास नही पहुँच पाता है जिससे हमारी स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है हमलोग गाड़ी का इंस्टालमेंट तक भरने में सक्षम नही हो पा रहे है इसको लेकर हम लोग उपायुक्त को भी पत्र दे चुके है लेकिन उनके तरफ से भी कोई जवाब अब तक नही दिया गया ।उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि टाटा स्टील से जो बढा हुआ भाड़ा है वो हमलोग को मिले इसलिए ट्रक ट्रेलर एसोसिएसन के ने मांग की है और 10 दिन का मौहलत दिया है कि अगर 10 दिन के अंदर अगर कोई निर्णय नही लिया गया तो ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन पूरे शहर में चक्का जाम करेगी ।और किसी की भी गाड़ी को नही चलने देगी । ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के महामंत्री धनंजय राय ने बताया कि महगाई डबल हो गया है लेकिन ट्रक ट्रेलर मालिको को भाड़ा आज भी 5 साल पहले जैसा मिल रहा है इसलिए हमलोग पिछले 1 अगस्त से हड़ताल पर है आज हमलोग ने 4 सूत्री मांग टाटा स्टील के सामने रखी है जिसमे
1. 5 वर्ष पुराना भाड़ा को हटा कर अभी जो भाड़ा दिया जा रहा है वो हमलोग को मिले।
2.गाड़ियों का भाड़ा प्रतिकिलो टन के हिसाब से तय किया जाना चाहिए।
3.सवर्प्रथम स्थानीय गाड़ियों को लोडिंग में प्राथमिकता मिलनी चाहिए
4. 50% छोटे छोटे गाड़ी मालिको को यूनियन के माध्यम से प्रोग्राम देना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी यूनियन की होगी।
और जब तक हमारी ये मांगे पूरी नही की जाती हमलोग हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में सहयोग के साथपरविंदरजित सिंह,बिट्टू तिवारी,धनंजय राय, मैंक सिंह,तरसेम सिंह, नज़रुल अहमद,परमजीत सिंह,गुरपाल सिंह,बलजीत सिंह,दलजीत सिंह,सरताज सिंह,सरन पन्नू और लालबाबू यादव उपस्थित थे