टेल्को थीम पार्क में ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन ने वनभोज का आनंद उठाया
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240119-WA0042-780x470.jpg)
जमशेदपुर।ऑल इंडिया न्यूज पेपर एशोसिएशन झारखण्ड प्रांत का वनभोज कार्यक्रम थीम पार्क टेल्को में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुई।.कार्यकम में लगभग 300 सौ लोग शामिल हुवे।कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह के साथ सभी वितरकों ने एक सुर में कहा कि 2024 में होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर के वितरक समाज वही प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी जो प्रत्याशी वितरक हित्य का कार्य करेगी।
कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं भावी प्रत्याशी समाज सेवी श्री आनंद पत्रलेख जी मुख्यातिथि के तौर पर एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह शामिल हुवे।
मुख्यातिथि श्री पत्रलेख जी ने अपने संबोधन में कहा कि वे हर वक़्त हर समय वितरक भाइयो के साथ खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अजित सिंह (टिक्कू), शिव पांडे ( वीरू) सुरेंद्र सिंह (पिंटू), नीरज सिंह (राघो), शिवशंकर भैया, कपूर ब्रदर्स आदि का अहम योगदान रहा।