टेल्को के प्रसिद्ध 15 फीट गणेश पूजा पंडाल का दिनेश कुमार ने किया उद्दघाटन
विघ्नों को नाश करने वाले रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान गणेश: दिनेश कुमार
जमशेदपुर: 15 फीट गणेश पूजा कमिटी टेल्को के भव्य पूजा पंडाल का उद्दघाटन दिनेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जमशेदपुर महानगर के द्वारा फीता काट कर किया गया। टेल्को क्षेत्र का यह प्रसिद्ध गणेश पूजा पंडालों में से एक है यह कमिटी 15 फीट के नाम से प्रसिद्ध है क्योंकि यहां वर्ष 2011 से ही पूजा होती आ रही है और स्थापित प्रतिमा 15 फीट की होती है जिसकी पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की जाती है, दिनेश कुमार ने उद्घाटन के पश्चात अपने संबोधन में कहां की भगवान गणेश विघ्नों का नाश करने वाले और ऋद्धि-सिद्धि के दाता हैं। इसलिए इन्हें सिद्धि विनायक भगवान भी कहा जाता है, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कल्याणी शरण, अमरजीत सिंह राजा, सुधा यादव, विनोद सिंह, भागीरथी, विशेन सिंह, अमरीक सिंह, युधिष्ठिर पंचभाया थे, कार्यक्रम का संचालन विकास शर्मा ने किया, पूजा में मुख्य भूमिका निभाने वालो में अध्यक्ष विकाश शर्मा, अधिराज तिवारी, सुभम सिंह, शाहिद शर्मा, इक़बाल सिंह,अजित जयसवाल,रितेश शरण,अरनव कुमार,सोनू श्रीवास्तव,बाबू पंचभाया,अमित सिंह,सुभम मिश्रा,मोनू सिंह, निखिल कुमार, पंकज कुमार, मंतोष कुमार, आदि मौजद थे।