FeaturedJamshedpurJharkhand

टीकेएम ने ‘शानदार नई कार डिलीवरी सोल्यूशन’ की घोषणा की

जमशेदपुर। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ‘शानदार नई कार डिलीवरी सोल्यूशन’ की शुरुआत की घोषणा की। यह एक ऐसी पहल है जिसे टीकेएम के अधिकृत डीलरों द्वारा उनकी बिक्री प्रक्रिया के एक भाग के रूप में लागू किया जाना है। नई पहल का उद्देश्य वाहन लॉजिस्टिक सेवाओं का विस्तार डिलीवरी टचप्वाइंट तक करना है। इसके तहत नई कारों को डिलीवरी की जगह तक बिना चलाये पहुंचाया जायेगा। उद्योग में ऐसा सबसे पहले किया जा रहा है। 26 राज्यों में 130 डीलरशिप के ग्राहक टोयोटा डीलरशिप पर कार खरीदने के शानदार और विश्वसनीय अनुभव का आनंद लेंगे।

सबरी मनोहर – वाइस प्रेसिडेंट, बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार व्यवसाय, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, ‘अद्भुत नई कार डिलीवरी सोल्यूशन’ की शुरूआत हमारे डीलर द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली पहल उत्कृष्टता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण है। ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के, एक वाहक सेवा के माध्यम से डीलर स्टॉकयार्ड से डीलर शोरूम तक नई कारों को पहुंचाने की पेशकश से न केवल मानसिक शांति मिलेगी, बल्कि सभी लोकेशन पर एक अनूठी मन की शांति रहेगी।

Related Articles

Back to top button