FeaturedJamshedpurJharkhand
टिनप्लेट चौक पर स्थानीय युवकों ने स्टॉल लगाकर भक्तजनों के बीच सेवा दी
जमशेदपुर। दसवीं के पावन अवसर पर विसर्जन अखाड़ा जुलुस पर स्थानीय युवकों ने तीन प्लेट चौक स्थित संतोष होटल के पास स्टाल लगाकर भक्तजनों के बीच सेवा दी। इस अवसर पर युवकों ने चना गुड़ शरबत का वितरण सैकड़ो भक्तजनों के बीच किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से गुरदेव सिंह गोल्डी, रविंद्र सिंह सोहल, विनोद रिकी, जितेंद्र सिंह लवली, रणजीत सिंह बाबू, पवन कुमार भकता, सविंदर सिंह, अजय कुमार, शेखर राव आदि युवको का महत्वपूर्ण योगदान रहा।