FeaturedJamshedpur

टाटा ट्रस्ट्स ने बच्चों एवं युवाओं के लिए की पराग ऑनर्स लिस्ट की घोषणा

जमशेदपुर। टाटा ट्रस्ट्स की पराग इनीशिएटिव ने वर्ष 2022 के लिए पराग ऑनर लिस्टप के तीसरे संस्करण की घोषणा कर दी है। इस सूची में पिक्चसर बुक्स, चैप्टर बुक्स और यंग एडल्ट बुक्स जैसी श्रेणियों में वास्तविक लेखन की व्यापक श्रृंखला होती है। अंग्रेजी और हिंदी में यादगार साहित्य का व्यापक संग्रह तैयार करने पर केंद्रित, इस सूची का उद्देश्य अच्छी गुणवत्ती के बाल साहित्य तक पहुंच बनाने को बढ़ावा देना है ताकि लाइब्रेरियंस, शिक्षक, अभिभावक और बच्चे इन पुस्तकों को पढ़ सकें और दूसरों को भी इसे पढ़ने के लिये प्रोत्साबहित कर सकें। टाटा ट्रस्ट्स में एजुकेशन की हेड अमृता पटवर्धन ने इस इनीशिएटिव पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बच्चों के लिए प्रकाशित की जा रही पुस्तकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अच्छीे किताबों की अनुशंसा के साथ लाइब्रेरियंस एवं पेरेंट्स सहित पाठकों की मदद करना महत्वपूर्ण है। पराग ऑनर लिस्ट विभिन्न जोनर्स एवं आयु समूहों में हिंदी व अंग्रेजी में प्रकाशित बहुमूल्यू पुस्तकों की स्वतंत्र रूप से तैयार वार्षिक सूची का भारत में अपनी तरह का पहला प्रयास है। बच्चों के साहित्य की गहरी समझ रखने वाली एक स्वतंत्र ज्यूरी कई प्रविष्टियों की समीक्षा करती है और पीएचएल तैयार करती है। मालूम हो कि टाटा ट्रस्ट्स की पराग इनीशिएटिव आनंद और कार्य के लिए पढ़ने की बदलावकारी ताकत में विश्वा़स करती है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत के बच्चे अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ने की सराहना करें और इसका आनंद उठाएं। पराग भारत में अच्छी गुणवत्ता के बाल साहित्य् की सोर्सिंग करने, उसका प्रकाशन व प्रसार करने, और इसे बढ़ावा देने के कार्य में संलग्न है। पिछले कई वर्षाे से, पराग ने खुशी-खुशी पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों के साहित्य पारितंत्र को बढ़ावा देने का काम किया है। इस साल, पराग को 200 से अधिक प्रविष्टियों के साथ 23 भारतीय प्रकाशकों से पुस्तकें मिली हैं जिन्हें अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के बीच प्रकाशित किया गया है। इनमें से विभिन्न जोनर्स में 38 पुस्तकें अंग्रेजी में और 9 हिंदी में हैं जिन्हें चुना गया है।

Related Articles

Back to top button