टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सिंह होटल पर रेलवे प्रशासन ने आखिरकार चलाया बुलडोजर
टाटानगर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मेन रोड पर स्थित कुली सिंह की होटल को रेलवे ने शुक्रवार को जमींदोज कर दिया. बिना विरोध का दो जेसीबी से यह अभियान शांतिपूर्वक तरीके से चलाया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। सुबह 10.30 बजे से शुरू हुआ अभियान
होटल का सामान बाहर पड़ा हुआ।
अतिक्रमण हटाओ अभियान का काम रेलवे की ओर से सुबह के 10.30 बजे से शुरू कराया गया. 15 मिनट के भीतर ही होटल का ढांचा रेलवे की ओर से तोड़ दिया गया. इस अभियान को सफल बनाने के लिए दो जेसीबी को लगाया गया था. कुली सिंह ने होटल के लिए एक दर्जन ढांचा बनाया था।
25 सालों से दबंगई से चल रहा था अलीशान होटल
जेसीबी होटल को तोड़ते हुए। स्टेशन रोड पर कुली सिंह का होटल पिछले 25 सालों से रेलवे की इस अभियान से बच रहा था. शुक्रवार को जब अभियान की शुरुआत होने वाली थी तब यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि कहीं वह स्टे लेकर तो नहीं आया है. उसे स्टे नहीं मिलने के कारण रेलवे की ओर से होटल को तोड़ दिया गया।
होटल का मुख्य संरक्षक हत्या के मामले में है जेल में
सिंह होटल का मुख्य संरक्षक टुनटुन सिंह उर्फ ओम नारायण सिंह फिलहाल हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। उस पर जुगसलाई में एक भाजपा नेता की हत्या करने का आरोप है। करीब 2 सालों से वह जेल में है. इस कारण से होटल को बचा नहीं सका।