FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टांगराईन स्कूल में साइकिल स्टैंड निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

जमशेदपुर।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय , टांगराईन में साइकिल स्टैंड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया ।भूमि पूजन जोजोडीह गांव के पुजारी भोलानाथ सरदार ने किया। साइकिल स्टैंड का निर्माण पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रो की अनुशंसा पर पंचायत समिति फंड से कराया जा रहा है। इसकी अनुमानित लागत 2.5 लख रुपए है ।भूमि पूजन समारोह में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रो ने कहा कि टांगराईन स्कूल का विकास तेजी से हो रहा है, उनका प्रयास रहेगा कि उनके कार्यकाल में ही स्कूल की आधारभूत संरचनाओं में, जो भी कमी है ,उसे पूरा किया जाए ।विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगला मांझी ने जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे टांगराईन स्कूल के विकास के लिए सक्रियतापूर्वक सहयोग करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी, सेवानिवृत शिक्षक जयहरि सिंह मुंडा ,समाजसेवी उज्जवल मंडल, ग्राम प्रधान मंगल पान भोलानाथ सरदार, शिक्षक राजीव सिंह दशमत मुर्मू, निरंजन सरदार, राजेंद्र सिंह सरदार आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button