झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने चाईबासा में लोकसभा चुनाव को लेकर किया कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक
कोल्हान कमिश्नर, डीआईजी और तीनों जिलों के डीसी, एसपी, समेत अन्य अधिकारी बैठक में रहे मौजूद
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240319-WA0031-780x470.jpg)
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्व चुनाव को लेकर हुई विशेष चर्चा
चाईबासा। झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक किया। बैठक में राज्य स्तर के वरीय पुलिस अधिकारी अमोल वेणुकान्त होमकर, कोल्हान कमिश्नर हरिप्रसाद केसरी, डीआईजी मनोज रतन चौथे के अलावा कोल्हान प्रमण्डल के तीनों जिला पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला- खरसावां जिला के डीसी, एसपी, समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों के साथ कई चरणों में समीक्षा बैठक की, जिसमें तीनों जिलों में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती और अन्य तैयारियों पर गहन समीक्षा किया। इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव को कैसे शांतिपूर्व तरीके से सम्पन्न कराया जाय इसपर विशेष चर्चा किया गया।
के रवि कुमार (मुख्य चुनाव आयुक्त- झारखंड)
– एवी होमकर (आईजी अभियान)