FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बी आर चैरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क चेक अप कैंप मे 400 से अधिक मरीजों की जाँच ।

जमशेदपुर :- न्यू कालीमाटी रोड, गाड़ाबासा स्थित बी आर चैरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट द्वारा झारखंड के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉक्टर आर पी ठाकुर के सातवी पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन एन एडवांस स्किन हॉस्पिटल, मानिफिट टी ओ पी के बगल मे संपन्न हुआ । जहाँ विभिन्न विभागों के डॉक्टर जैसे डॉक्टर राजीव ठाकुर, डॉक्टर पल्लवी ठाकुर, डॉक्टर विवेक केडिया, डॉक्टर ओ पी ठाकुर, डॉक्टर मेघा सिधेश, डॉक्टर अजित कुमार सिंह, डॉक्टर अक्षय कृति, डॉक्टर पियूष जैन, डॉक्टर आशीष कुमार, डॉक्टर रोहित कुमार झा, डॉक्टर राजीव शर्मा के अलावा सुपर स्पेसिलिस्ट यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय जोहरी एवं हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अजय अग्रवाल भी उपस्थित थे । जिन्होंने उक्त मरीजों की जाँच करने के पश्चात विभिन्न रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु उपाय बताये । साथ ही उक्त अवसर पर मरीजों को यथासंभव निशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गयी ।
उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर राजीव ठाकुर ने कहा की इस निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप मे शहर के कई नामी गिरामी डॉक्टरों के अलावा पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, पूर्व विधायक सह मंत्री राम चंद्र साहिस, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, भाजपा नेता भरत सिंह, राजकुमार सिंह, अरुण सिंह, मंजू सिंह, चिंटू, पप्पू सिंह, विकास सिंह के अलावा अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे ।

डॉक्टर राजीव ठाकुर ने कहा की उनके पिता स्वर्गीय डॉक्टर आर पी ठाकुर वैसे तो टी एम एच के वरिय चिकत्सक थे परन्तु वे गरीबों और जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज करते थे । और उन्हे सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं गरीबों की सेवा के लिए जाना जाता है । आज भी कई मरीज उनको याद करके उनके आंखे नम हो जाती है । कई लाचार लोगों के लिए मुफ्त दवा की व्यवस्था कर देते थे । उनकी इस कीर्ति और सेवा भाव को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सातवी पुण्यतिथि पर इस बार भी वृहद पैमाने पर इस निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जा सके ।

Related Articles

Back to top button