FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जेएनएसी के पास सैरात की जमीन पर खुलेआम अवैध निर्माण जारी, विधायक सरयू राय ने कहा डीसी से करेंगे बात

जिला प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद अवैध निर्माण का जारी रहना गंभीर मुद्दा
रघुवंशमणि सिंह
जमशेदपुर। शहर में अवैध तरीके से जमीन अतिक्रमण कर निर्माण कराने वालों की दिलेरी वास्तव में देखने लायक है। जिला प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण पर अंकुश लगाना लगता है कि अब काफी मुश्किल हो गया है ? उदाहरण के तौर पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय के ठीक सामने सैरात की जमीन पर पिछले लगभग 3 माह से अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस अवैध निर्माण की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जिला उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पदाधिकारियों द्वारा आनन-फानन में कार्रवाई तो की गई सीलिंग की भी कार्रवाई हुई, लेकिन यह सब मात्र दिखावे भर लग रहा है ? क्योंकि सीलिंग के बाद भी अवैध निर्माण कार्य जारी है। दिखावे के तौर पर तालाबंदी तो कर दी गई है लेकिन मजदूर काम करते दिख रहे हैं। सैरात की खाली जमीन के साथ-साथ अतिक्रमणकारी ने सार्वजनिक शौचालय को भी कब्जा करने का प्रयास किया था पर अभी तक तो सफल नहीं हो पाया है लेकिन भविष्य में कुछ भी हो सकता है।


इस संबंध में पूछे जाने पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने बताया कि की सैरात की जमीन पर अतिक्रमण होना बहुत ही गंभीर मुद्दा है। इस संबंध में वो जिला उपायुक्त सूरज कुमार से बात कर अवैध निर्माण को हटाने की भी बात करेंगे। अब यहां एक और सवाल उठता है कि कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के ठीक सामने यदि अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है शहर में कहां-कहां क्या हो रहा है यह गंभीर मुद्दा है और सोचने वाली बात है। साकची ब्लू डायमंड होटल के ठीक पीछे खाली पड़ी जमीन का अतिक्रमण के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालय पर कब्जा करने का मसला बहुत ही गंभीर मुद्दा है। सैरात की जमीन की देखभाल की जिम्मेदारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ही है।

Related Articles

Back to top button