FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड में रक्त की भरी कमी

जमशेदपुर। झारखंड में रक्त की भारी किल्लत हो गई है। प्रतिवर्ष झारखंड में करीब 3.5 लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है जबकि रक्त संग्रह दो लाख यूनिट ही हो पाता है। राज्य के सात जिलों मे रक्त संग्रह शून्य हो चुकी है। राज्य के 69 ब्लड बैंको में से सिर्फ 49 ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता है जो आवश्यकता से काफी कम है। कई मरीज रक्त के अभाव में दम तोड़ चुके हैं।
रक्त की कमी की इस भयावहता को ध्यान में रखते हुऐ कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगे बढ़ते हुऐ रक्तदान शिविर लगा कर इस कमी को दूर करने का प्रयास कर रही हैं।
इसी क्रम में रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर ने महादान के बैनर तले आज रक्तदान शिविर का आयोजन एमजीएम ब्लड बैंक, साकची में किया। इस शिविर में अंत्योदय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल संस्था की भी सहभागिता रही। शिविर में कुल 45 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ एवं रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष दीपक मेहता, कार्यक्रम संयोजक हरिओम जायसवाल, विवेक शुक्ला, अमनदीप, त्रिशंक शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button