झारखंड मुक्ति मोर्चा ने महाराणा प्रताप जयंती पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित
जमशेदपुर। झामुमो जमशेदपुर नगर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में वीर सिरोमणि महाराणा प्रताप के 482 वा जन्म जयंती पर साकची पुराना कोर्ट के पास मैरिन ड्राइव चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया दिया गया।
झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उनकी जीवन-गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है जिससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी.” झामुमो हमेशा वीर शहीदो का सम्मान किया है और करते रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रुप से झामुमो नेता गोपाल महतो के साथ अंकित सिंह, राजेश महतो, शिव शंकर महतो,रोहित लोहरा, रॉकी सिंह, राकेश रजक, पिंटू रजक, इंदरपाल सिंह, गौतम धीवर, ऋषि प्रसाद, चन्दन महतो,अमित रजक के साथी कई झामुमो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।