नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर ने काशीडीह में निकाली शिव बारात

जमशेदपुर। श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर काशीडीह द्धारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण से शिव बारात निकाली गयी। जो काशीडीह के विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर आकर संपन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक अंकित मोदी के देख रेख में शिव बारात में झांकी और बैंड बाजे के साथ भूत-प्रेत भी शामिल हुए। मंगलवार की शाम को भगवान शिव-पार्वती का विवाह हुआ। उसके पश्चात भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया। पंडित नाथू शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा करायी। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही पूजा का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान हर हर महादेव से काशीडीह गूंजता रहा।
इस शुभ अवसर पर समाजसेवी निर्भय सिंह, कांग्रेस नेता राकेश साहू, सम्राट सिंह रघुवंशी, रूढ़ीमल बंसल, बबलू शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल, उधम सिंह, पवन अग्रवाल भाजपा नेता ध्रुव मिश्रा, रॉकी सिंह, सम्राट सिंह रघुवंशी, बावला सेनापति, हेमंत साहू, बाल गोपाल उर्फ बल्लू, संजय भोलिका, सौरभ मोदी आदि मौजूद थे।