FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड बॉल बैडमिंटन फेडरेशन का चुनाव हुआ मनोज यादव अध्यक्ष और मज्जी रवि को महासचिव बने

जमशेदपुर। झारखंड बॉल बैडमिंटनफेडरेशन की अमसभा एवं चुनाव बजे से धालभूम क्लब सभागार में संपन्न हुआ। इस आमसभा में वित्तीय लेखाखोका पारित किया गया।
अगले तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी की गठन किया गया। केंद्रीय बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा श्री सुभाषित गईन को वेस्ट बंगाल राज्य से ऑब्ज़र्वर बनाया गया। चुनाव पदाधिकारी श्री के गुरुनाथ राव, पूर्व बिहार बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन को ४/७/२०२३ के सभा में नियुक्त किया। उनके देखरेख में आमसभा और चुनाव संपन्न कराया गया। इस आम सभा में झारखंड राज्य के १४ ज़िला के प्रतिनिधि शामिल हुए।
चुना ऑब्ज़र्वर के उपस्थिति में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
इस चुनाव में सर्वसम्मति से श्री मनोज यादव को चुना गया, श्री मज्जी रवि को महासचिव, श्री शंकर रेड्डी को एक उपाध्यक्ष और मनींद्र कुमार दस को कोषाध्यक्ष। श्री धीरेंद्र कुमार पांडा को चुना गया। प्रेसिडेंट और महासचिव को आमसभा द्वारा अन्य ४ उपाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया।
महासचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। आमसभा १ बजे तक चली।

Related Articles

Back to top button